Home छत्तीसगढ़ CCTV कैमरा कर रहा लाईवलीहुड कॉलेज में दूसरे चरण के EVM मशीनों...

CCTV कैमरा कर रहा लाईवलीहुड कॉलेज में दूसरे चरण के EVM मशीनों की निगरानी

41
0

छत्तीसगढ़ में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालोद जिले के तीनों विधानसभा में चुनाव दूसरे चरण में संपन्न हो गया है. अब प्रत्याशियों के भाग्य इन ईवीएम मशीनों में कैद हो गए हैं, जिसका फैसला आगामी 23 मई को होगा. वहीं छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है.

बहरहाल, दूसरे चरण में जिले के पूरे 810 मतदान केंद्रों में उपयोग किए गए. इस दौरान सभी ईवीएम मशीनों को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए बालोद जिला मुख्यालय स्थित लाईवलीहुड कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है.

स्ट्रांग रूम बनाए गए लाईवलीहुड कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम मशीनों को रखा गया है, जिसे अब 23 मई को मतगणना के दिन खोला जाएगा. इस स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है. साथ ही बीएसएफ के सैकड़ों जवान दिन रात इसकी सुरक्षा में लगे हुए हैं. 4 लेयर की इस सुरक्षा भी ऐसी की कोई परिंदा भी यहां पर नहीं मार सकता है.