बिलासपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बिलासपुर के सकरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने जनता से जो वादा किया था पूरा किया है। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी देश की 30 प्रतिशत सबसे गरीब जनता के बैंक खातों में राशि डालना चाहती है। छत्तीसगढ़ का पैसा आपका और आपको ही मिलेगा। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जनता देखती रह गई और नीरव मोदी, मेहुल चौकसी मालमाला हो गए और देश के भाग गए। उन्होंने कहा कि मैं कोई झूठे वादे करने नहीं आया हूं।
मैं पीएम मोदी की तरह 15 लाख देने का वादा नहीं करुंगा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने गरीबों का पैसा छिना है। हमने किसानों की जमीन वापस दिलाई है। उन्होंने कहा कि हम गरीबी का सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। भाजपा सरकार ने गरीबों का पैसा निकाला, बैंक में डाला और अमीरों में बांट दिया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी में महिलाओं का बहुत नुकसान हुआ। नरेंद्र मोदी ने गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेलए प्रदेश प्रभारी पीएल पूनियाए पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेवए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद रहे।