Home समाचार लाख हथकंडे अपना ले भाजपा, जीतेंगे आजम खां ही : मायावती

लाख हथकंडे अपना ले भाजपा, जीतेंगे आजम खां ही : मायावती

46
0

रामपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ कथित रूप से अमर्यादित टिप्पणी कर विवादों में फंसे समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और उम्मीदवार आजम खां का पक्ष लेते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि केन्द्र में सत्तारूढ़ दल लाख हथकंडे अपना ले लेकिन गठबंधन प्रत्याशी की जीत निश्चित है। खां के समर्थन में सपा-बसपा की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुये सुश्री मायावती ने कहा कि चुनाव में अपनी हार सामने देखकर भाजपा के नेता बौखला गये हैं और वे गठबंधन प्रत्याशी को बदनाम करने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है लेकिन जनता उनके पैतरेबांजी और नाटकबाजी को अच्छी तरह पहचान चुकी है।

मौजूदा चुनाव में श्री खां को हराना नामुमकिन है। उन्होने कहा कि पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में किसान, बेरोजगार, युवा, गरीब, वंचित, व्यापारी, दलित और पिछड़े समेत लगभग हर वर्ग को शोषण किया गया। झूठे वादे और जुमलों से जनता को छला गया है। इस बार मोदी की चौकीदारी वाला हथकंडा काम नहीं आने वाला है और भाजपा सरकार की विदाई तय है। बसपा प्रमुख ने कहा कि उन्होने सुना है कि रामपुर में भी भाजपा के चौकीदार घूम रहे है लेकिन इस बार उनकी चौकीदारी काम नहीं आने वाली है। चौकीदार कितना भी जोर लगा ले लेकिन उनकी पार्टी की हार तय है।

भीड़ के जोश को देखकर लग रहा है कि जनता भाजपा और आरएसएस को जवाब देने के लिए तैयार है। रामपुर से आजम खां ऐतिहासिक जीत अर्जित करेंगे वहीं मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी एस टी हसन और संभल से शफीकुर रहमान बर्क भी जीतेंगे। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आजादी के बाद देश में सबसे ज्यादा राज कांग्रेस का ही रहा है। इसके बाद भाजपा को भी शासन करने का मौका मिला है। कांग्रेस अपनी गलत नीतियों की वजह से सत्ता बाहर हुई है। जनता कांग्रेस और भाजपा के प्रलोभन भरे घोषणा पत्रों से सावधान रहे। कांग्रेस ने गरीबों को लुभाने के ?लिए छह हजार रुपये देने की बात कही है उससे कुछ नही होगा। गरीबों को हम रुपये नहीं बल्कि रोजगार देंगे ताकि वे स्वालंबी बन सकें। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कभी चायवाला तो कभी चौकीदार बनकर देश की जनता को बरगलाने वाले श्री मोदी की पैतरेंबाजी को जनता समझ चुकी है और इस चुनाव में उन्हे करारी शिकस्त मिलेगी। भाजपा सरकारों ने समाज के गरीब शोषित और किसान अल्पसंख्यक सबका शोषण किया है। नोटबंदी के जरिये उन्हे कतारों में खड़ा कर दिया गया। जनता अब उन्हे वोटबंदी कर सत्ता से बेदखल करेगी।