Home समाचार पीएम मोदी बोले : प. बंगाल के विकास की स्पीडब्रेकर दीदी की...

पीएम मोदी बोले : प. बंगाल के विकास की स्पीडब्रेकर दीदी की नींद में लगा ब्रेक

125
0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प. बंगाल के बुनियादपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहा उन्होंने टीएमसी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो चरणों के मतदान के बाद बंगाल के विकास की स्पीडब्रेकर दीदी की नींद पर ब्रेक लग गया है। उनकी लाख कोशिशों के बावजूद, धमकियों के बावजूद हमारे किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा भाइयों, माताएं-बहनों ने भारी संख्या में वोट किया। टीएमसी की गुंडागर्दी को आपने जवाब दिया। 23 मई को पश्चिम बंगाल हिंसा करने वालों को, दीदी को सजा देगी।

मां, माटी और मानुष के नाम पर ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल को धोखा दिया है। यहां गरीबों को गरीब रखने का षड्यंत्र रचा जाता है। शारदा, नारदा और रोज वैली घोटाले के नाम पर बंगाल की जनता का पैसा लूटा है। जिन युवाओं ने परीक्षाएं पास कर ली, उन्हें नौकरी नहीं दे रही है। केंद्र ने सातवां वेतनमान दे दिया, लेकिन दीदी ने यहां छठा वेतनमान भी नहीं दिया।

तुष्टिकरण के लिए दूसरे देशों से लोगों को बुलाकर भारत में चुनाव प्रचार कराया जाता है। यहां पूजा करने पर रोक लगाई जाती है। रथयात्रा रोक दी जाती है। ममता सरकार ने दुर्गाष्टमी के दिन हुए धमाके की जांच रुकवा दी। पीएम मोदी ने 23 मई को एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी। नई सरकार में भारत घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। संसद में नागरिकता संशोधन बिल पास करा कर रहेंगे।