कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर सिक्ख समाजा की छवि धूमिल करने का आरोप लगा है. छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन ने सिद्धू पर ये आरोप लगाए हैं और उन्हें तंखाइया घोषित करने की मांग की है. संगठन की ओर से एसजीपीसी के प्रधान को चिट्ठी लिखकर नवजोत सिंह सिद्धू की शिकायत की है. संगठन ने सिक्ख समाज की सर्वोच्च कमिटी को चिट्ठी लिखकर सिद्धू पर इस्लामिक कट्टरवाद फैलाने का आरोप लगाया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए नवजोत सिंह सिद्धू लगातार प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इसके तहत ही वे गुरुवार को भी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. छत्तीसगढ़ में सभा के दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साध और केन्द्र की मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए. सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार के समय पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसके साथ ही बैंकों में एनपीए लगातार बढ़ रहे हैं.
इसी दौरान छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन ने राजधानी रायपुर में प्रेस कॉंफ्रेंस लेकर सिद्धू पर तमाम आरोप लगाए. मीडिया से चर्चा करते हुए संगठन के पदाधिकारी अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि सिद्धू जिस तरह से देश को तोड़ने वाले बयान देकर सिक्ख समाज की छवि धूमिल हो रही है. सिक्ख जिस छवि के लिए विश्वभर में जाने जाते हैं, वह पहचान किसी कट्टरता को बढ़ावा देने वाली नहीं है.