रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश ऑटो संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया है कि छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव ने एक आदेश जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ में अब प्रदूषण, बढ़ते अपराध और वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते ऑटो वाहन नहीं चल पाएंगे। शासन के इस आदेश के बाद आज ऑटो संघ ने सरकार के इस आदेश को मनमाना बताते हुए पूछा है कि क्या प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण का जिम्मेदार सिर्फ ऑटो है। जगदीश प्रसाद तिवारी ने कहा कि सरकार ने पहले तो मनमाने तौर पर वाहन परमिट जारी किया और अब बंद करने की बात कर रही है। इससे ऑटो चालकों पर आजीविका का संकट मंडराने लगा है। ऑटो संघ ने कहा कि सरकार ने बढ़ते अपराध का हवाला दिया है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि ऑटो संघ ने पहले ही इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को ऑटो चालकों के लिए परिचय पत्र की अनिवार्यता की बात कही थी लेकिन शासन की लाचार व्यवस्था के चलते आज भी लंबित है। शासन द्वारा जारी आदेश से संघ नाराज है। संघ ने इस आदेश को तत्काल रोकने और ऑटो चालकों के लिए सही व्यवस्था लागू करने की मांग की है।