रायपुर। कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को रायपुर पहुंचे और प्रेसवार्ता लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीति केवल पूंजीपतियों के लिए है। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले सवाल पूछे थे उनके जवाब अभी तक नहीं आए हैं, क्योंकि इनकी नीयत खराब है। मुद्दे जो गरीब से जुड़े हैं जैसे तेल, गैस के दाम जो बढ़े हैं उनके लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। यह सरकार केवल पैसे वालों के लिए काम करती है गरीबों से कुछ लेना-देना नहीं है। सिद्धू ने कहा कि जैसे ही मोदी सरकार आई तो क्रूड आयल के दाम कम हुए लेकिन हमारे यहां तेल के दाम बढ़ गए।
सरकार ने डीजल की कीमत रेगुलाराइस कर दिया जिससे उसके दाम बढ़ गए। जिससे किसान सीधे-सीधे प्रभावित हुआ। सरकार ने 16 बार एक्साइज दर बढ़ाकर रिफाइनरी को सीधे फायदा पहुंचाया। सरकार ने पेट्रोल पर 263 प्रतिशत डयूटी बढ़ाई, डीजल पर 400 प्रतिशत जिससे मिडिल क्लास और किसान सीधे प्रभावित हुए। इसके ऊपर टैक्स भी लगाया जिसका असर सीधे गरीब आदमी को पड़ा। सिद्धू ने कहा कि सरकार भौंरों की तरह होती है, जो रस भी पी लेती है और फूल को कुछ नहीं होता पर मोदी सरकार जोंक बन गई है जो खून पी रही है। इसलिए तो मैं कहता हूं कि चौकीदार चोर है।