Home छत्तीसगढ़ वोटिंग मशीन में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया हंगामा छत्तीसगढ़ वोटिंग मशीन में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया हंगामा By NEWSDESK - April 18, 2019 47 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp गरियाबंद। गरियाबंद जिले के रसेला के बूथ क्रमांक 34 में वोटिंग मशीन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस केंद्र में तीन नंबर का बटन दबाने पर वोटिंग नहीं हो रही है। इसकी शिकायत मतदाताओं ने मतदान अधिकारी से की। ग्रामीणों के हंगामे के बाद मशीन बदली गई।