छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में नाम वापसी के बाद कुल 36 अभ्यर्थी निर्वाचन के लिए मैदान में हैं. लोकसभा निर्वाचन के दूसरे चरण में 36 अभ्यर्थियों (राजनांदगांव में 14, महासमुंद में 13 तथा कांकेर में 09) के लिए 49 लाख 07 हजार 489 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल मतदाताओं में 24 लाख 69 हज़ार 110 महिलाएं, 24 लाख 38 हज़ार 320 पुरुष तथा 59 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए तीन लोकसभा क्षेत्रों में छह हजार 484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन इस सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी के संतोष पांडेय और कांग्रेस के भोलाराम साहू के बीच है. इस संसदीय क्षेत्र में ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है. ऐसे में यहां से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह की साख भी दांव पर है.
महासमुंद संसदीय क्षेत्र से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां भी मुकाबला बीजेपी के चुन्नीलाल साहू और कांग्रेस के प्रत्याशी धनेन्द्र साहू के बीच सीधे तौर पर है. जातिगत समीकरण यहां हावि है.छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में जिन तीन सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें कांकेर संसदीय क्षेत्र भी शामिल है. कांकेर में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर भी सीधा मुकाबला बीजेपी के मोहन मंडावी और कांग्रेस के प्रत्याशी विरेश ठाकुर के बीच ही है.
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर सीट पर वोटिंग 11 अप्रैल को हो चुकी है. यहां 65 फिसदी मतदाताओं ने चुनाव में हिस्सा लिया. इस सीट पर बीजेपी के बैदूराम कश्यम और कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज के बीच सीधा मुकाबला है.