पिछले कुछ महीनों से भारतीय मीडिया में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली मॉरिज गेराज ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी MG eZS से पर्दा उठा दिया है। एमजी मोटर्स ने इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करते हुए कहा है कि वह इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में जल्द लॉन्च करने जा रही करेगी वहीं भारत में इस एसयूवी को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी भारत के बाद इसे इंटरनेशनल बाजार में यूके, जर्ननी, ऑल्ट्रेलिया, थाईलैंड और मिडल ईस्ट जैसे अन्य देशों में लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में ईजेड मॉरिस गेराज की दूसरी कार होगी। बता दें कि कंपनी इससे पहले एमजी हेक्टर को लॉन्च करेगी अगले कुछ ही महीनो में लॉन्च किया जाना है।
भारतीय बाजार के लिए एमजी मोटर्स का खास प्लान है। कंपनी की योजना 2019 के अंत तक भारत में कुल 120 सेल्स और सर्विस आउटलेट्स खोलने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि वह भारतीय ग्राहकों को टार्गेट केरगी और ग्राहकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए जागरूक बनाएगी। इसके अलावा कंपनी देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के जरूरी बुनियादी ढ़ांचे जैसे मुद्दों पर काम करेगी।
भारत में एमजी मोटर्स अपने वाहनों में सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपने वाहनों के लिए कनेक्टिविटी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और अपकमिंग एमजी हेक्टर में नए एडवांस कनेक्टिविटी सिस्टम दिया जाएगा। कंपनी ने इस सिस्टम को कई टेक्नोलॉजिकल पार्टनर्स जैसे Cisco, Unlimit और Microsoft के साथ मिलकर विकसित किया है।