Home समाचार देखें अब तक कहां-कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान…

देखें अब तक कहां-कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान…

27
0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से चल रहा है। इसके तहत 18 राज्य व 02 केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ 91 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इन सीटों पर कुल 1279 उम्मीद्वार मैदान पर हैं। पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है।
सुबह 11 बजे तक उत्तराखंड में 23.3 फीसदी, मिजोरम में 29.9 फीसदी, तेलंगाना में 22.84 फीसदी, मेघालय में 27 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 27.48 फीसदी, नागालैंड में 48 फीसदी, बिहार में 20.31 फीसदी और अंडमान एंड निकोबार में 14.37 फीसदी मतदान हुआ है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा में भी लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। 9 अप्रैल को यहां बीजेपी विधायक भीमा मांडवी का निधन नक्सली हमले में हुआ था। इसमें चार सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे। आज दंतेवाड़ा में मतदान बूथों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं।
जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर में सुबह 9 बजे तक 11.43 फीसदी मतदान हुआ है। जम्मू में 14.12 फीसदी, सांबा में 16.52 फीसदी, राजौरी में 11.88 फीसदी, पुंछ में 12.98, बारामुला में 5.80 फीसदी, कुपवाड़ा में 7.98, बांदीपोरा में 5.97 फीसदी मतदान हुआ। बांदीपोरा के बूथ संख्या 114 और 115 पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। यहां के मतदाताओं का कहना है कि इस बार वे उसे ही वोट देंगे जो संसद में उनके स्थानीय मुद्दों को उठाएगा।
वहीं एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से प्रत्याशी असदुद्दीन ओवैसी ने भी वोट डाला। वहीं केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी प्रत्याशी नितिन गडकरी ने भी अपना वोट डाला। असम के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल ने भी मतदान किया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केट रामराराव ने भी हैदराबाद में मतदान किया।