एक तरफ जहां बीजेपी ने सोमवार को जारी किए अपने संकल्प पत्र में पांच में नक्सल समस्या को खत्म करने का वादा किया है. वहीं दूसरी तरफ दो दिनी बस्तर प्रवास पर भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पाकिस्तान में सेना द्वारा किए सजिर्कल स्ट्राइक का हवाला देते हुए कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ भी सर्जिकल स्ट्राईक की जानी चाहिए.
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सेना की दहशत का परिणाम था कि पाकिस्तान को अभिनंदन को छोड़ना पड़ा था. बता दें कि भाजपा की सत्ता के समय में भले ही डॉ. रमन सिंह ने माओवादियों को खिलाफ सेना के इस्तेमाल को लेकर अपना रूख साफ नहीं किया था. लेकिन आज विपक्ष में रहने पर डॉ. रमन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा नक्सलवाद के खिलाफ भी इसी तरह की लड़ाई लड़ने की जरूरत है.
डॉ. रमन ने बस्तर में अपने कार्यकाल का अनुभव गिनाते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़े करते हुए कांग्रेस पर हमला किया. डॉ. रमन ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस उन्हें अपना बिगड़ैल बेटा बताती है. दूसरी तरफ वहीं लोग ब्लास्ट पर ब्लास्ट किए जा रहे हैं.