Home समाचार बीजेपी का संकल्प पत्र जारी : घोषणापत्र में राम मंदिर बनाने का...

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी : घोषणापत्र में राम मंदिर बनाने का संकल्प, किसानों के लिए कई वादे

43
0

लोकसभा चुनावों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का नाम संकल्प पत्र रखा है, इसके कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. बीजेपी के घोषणापत्र में वादा किया गया है किसान क्रेडिट कार्ड पर 1 लाख तक के लोन पर पांच साल तक कोई ब्याज नहीं देना होगा. 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे. इसके अलावा घोषणापत्र में कहा गया है कि राम मंदिर निर्माण कराने की पूरी कोशिश की जाएगी. 25 लाख करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च होंगे. बीजेपी ने राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाने का वादा किया है.

वहीं मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, घोषणापत्र को 12 श्रेणियों में विभाजित किया गया था. हर विषय के लिए एक अलग से सब कमिटी भी बनाई थी. सभी क्षेत्रों, सभी वर्गों से बात करने के बाद यह विजन डॉक्यूमेंट आपके सामने जारी कर रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणापत्र जारी करने को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं इतना कहना चाहता हूं 2014 से 2019 की यात्रा भारत की विकास यात्रा के स्वर्णिम पांच साल हैं. 2014-19 की यात्रा ऐसी है कि जब भी भारत के विकास का और भारत की दुनिया में साख बनने का इतिहास लिखा जाएगा तो ये कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.’

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पुर रहेंगे. पीएम मोदी यहां कर्नाटक के मैसुरू और चित्रदुर्गा के अलावा तमिलनाडु के कोयंबटूर में चुनावी रैली करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहेंगे. यहां वह बिजनौर, सहारनपुर और शामली में जनसभा करेंगे.