पखांजूर/हरनगढ़/ कांकेर । पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने प्रेमी युवक की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति ने थाने पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया। पखांजूर क्षेत्र के ग्राम पीवी 116 निवासी विनय राय पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में डॉक्टरी का कार्य कर रहा था। वह बीच-बीच में अपनी पत्नी से मिलने आता था। इसी बीच उसे शक हुआ कि ग्राम पीवी 41 निवासी राकेश मंडल के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध है।
शनिवार रात साढ़े आठ बजे राकेश मंडल बिना राय के घर पर उसके साथ अपने मोबाइल में ऑनलाइन फिल्म देखा रहा था। इस दौरान विनय और बिना के दोनों बच्चे राज और रिया बाहर आंगन में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे।
इसी बीच विनय वहां पहुंचा और एक लोहे के धारदार हथियार से कुर्सी पर बैठे राकेश की गर्दन पर दो-तीन बार वार कर दिया। जिससे राकेश का गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गया। बिना बीच बचाव करने लगी तो विनय ने उसे भी मारने का प्रयास किया। इस दौरान बिना के हाथ की दो उंगली कट गई।
मामले की जानकारी मिलते ही पखांजूर थाना प्रभारी शशिकला पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और जांच भी शुरू कर दिया। घटना की जानकारी आग तरह फैल गई। जिसके बाद मृतक के परिजन व सैकड़ों ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
माहौल को शांत कराने के लिए पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी घटना स्थल पहुंचे। जिसके बाद भी माहौल को शांत नहीं होने पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। दूसरी ओर घटना के बाद विनय ने मीडिया के सामने कहा कि बहुत दिनों से राकेश का मेरी पत्नी से अवैध संबंध था। जिसके कारण मैंने हत्या की घटना को अंजाम दिया और इसका मुझे कोई अफसोस नहीं है।
– मामले में बिना राय की रिपोर्ट पर विनय के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित विनय को गिरफ्तार कर लिया गया है। – शशिकला उइके, थाना प्रभारी पखांजूर