रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में शराब की नदी बहाने की तैयारी में है। विधानसभा चुनाव से पहले तो जनता को खूब प्रलोभन दिया और कहा कि प्रदेश की जनता शराब की वजह से जान गवां रही है। इसी वजह से शराबबंदी करने की बात भी की गई, लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद भी शराबबंदी नहीं किया गया है।
भाजपा प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि शराब के गोरखधंधे को सरकार खुद शह दे रही है। शराब की अवैध और बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के बजाय प्रदेश सरकार ने इस अवैध कमाई से कांग्रेस का खजाना भरने का घिनौना कृत्य करने के फिराक में है। उन्होंने कहा कि अब पानी पाउच में शराब भरकर चुनाव में उसका इस्तेमाल करने की तैयारी में है। चुनाव में शराब बांटने का यह नया तरीका कांग्रेस ने ईजाद किया है। पाउच पर महाराजा ड्रिंकिंग वाटर लिखकर कांग्रेस सरकार शराब को पानी बताकर बांटने का काम कर साबित कर रही है कि सत्ता के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार वादाखिलाफी करने के बाद अब धोखाधड़ी की राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन कर रही है।