रायपुर। प्रदेश में अब जिन गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम नहीं लगी है उन गाड़ियों का 1 अप्रैल से फिटनेंस परीक्षण नहीं होगी। इससे यह साफ जाहिर होता है कि अब वह गाड़ियां शहर में नहीं चलेगी। क्योंकि आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस बगैर जीपीएस वाली गाड़ियों की जांच कर उन पर कार्रवाई करेंगे। बता दें कि परिवहन विभाग ने नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत 1 अप्रैल से बिना जीपीएस लगी हुई गाड़ियों में फिटनेस नहीं होगा। इसके लिए कार्यालय परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ ने सभी क्षेत्रीय, अति क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। भारत सरकार सड़क परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी की है जिसमें केंद्र शासन द्वारा सभी सार्वजनिक सेवा यान में वहीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाईस और आपातकालीन बटन के अनुकूलन या फिटनेस के संबंध में मानकों को अधिसूचित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।