नई दिल्ली। कांग्रेस की सर्वाेच्च नीति निर्धारक इकाई ‘कांग्रेस कार्य समिति’ (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में चल रही बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों पर चर्चा हो रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार कार्य समिति की बैठक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हो रही है और इसमें महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बैठक में लोकसभा चुनावों और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
बैठक में चुनावों के दौरान उठने वाले प्रमुख मुद्दों पर विशेष रूप से भी चर्चा की जा रही है। पार्टी कार्यसमिति की पिछली बैठक अहमदाबाद में आयोजित की गई थी। कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, ए के एंटनी, मुकुल वासनिक और पी. चिदंबरम मौजूद हैं, लेकिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी इसमें उपस्थित नहीं हैं।