बिलासपुर
सरकंडा क्षेत्र के आदतन अपराधियों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सरकंडा के चिंगराजपारा स्थित सूर्या चौक पटवारी प्रशिक्षण शाला के पास रहने वाली ज्योति शर्मा कॉलेज छात्रा है। शनिवार को दोपहर मोहल्ले के बच्चों के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान उनके पति हरीश शर्मा ने बच्चों को समझाइश देकर घर भेज दिया था। इसी विवाद को लेकर रात करीब आठ बजे चिंगराजपारा निवासी आदतन अपराधी लुटु उर्फ रितेश पांडेय, बाला ठाकुर, आकाश यादव, राज सूर्यवंशी, लाला साहू, राजा यादव सहित अन्य युवक पहुंच गए। युवकों ने गाली-गलौज करते हुए हरीश पर लाठी सहित अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिए। इस हमले में वह खून से लथपथ होकर घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। वहीं हरीश की पत्नी ज्योति ने आसपास के लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाई। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था। बाद में एसपी अभिषेक मीणा ने इस मामले में एएसपी सिटी व कोतवाली सीएसपी को जांच के निर्देश दिए। जांच में घायल युवक पर संघातिक चोट लगने के कारण हमलावरों के खिलाफ धारा 307 जोड़कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित राज सूर्यवंशी पिता आनंद सूर्यवंशी(26) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।