वाशिंगटन। अमेरिका समर्थित विद्रोही गुटों ने पूर्वी सीरिया के बागुज गांव में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले आखिरी इलाके को भी आजाद करा लिया है। इसके साथ ही इराक के बाद सीरिया भी इस्लामिक स्टेट से मुक्त हो गया है। कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के प्रवक्ता मुस्तफा बाली ने ट्वीट कर कहा है कि बागुज मुक्त हो गया और आईएस के खिलाफ सैन्य जीत हासिल कर ली गई। बागुज में आईएस के कब्जे वाले इलाके को मुक्त कराने के साथ ही आतंकवादियों के स्वयंभू खलीफा का अंत हो गया है।
सीरिया में आईएसआईएस के खात्मे के ऐलान से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी अब सीरिया के किसी भी क्षेत्र में मौजूद नहीं हैं। बता दें कि सीरिया के क्षेत्रों को आईएसआईएस के चंगुल से छुड़ाने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों देशों ने करीब पांच साल तक अभियान चलाया। इसमें 100,000 से ज्यादा बमों का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान अनगिनत आतंकवादी और नागरिक मारे गए।