रायपुर। लोकसभा चुनाव का परिणाम आने तक राज्य के समस्त पुलिस अफसर चुनाव आयोग के अधीन रहेंगे, इस आशय की अधिसूचना जारी किए जाने की सूचना है। इस लिहाज से पुलिस विभाग के अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी का नियंत्रण सीधे आयोग के हाथ में रहेगा।
विश्वसनीय सूत्रों की माने तोा चुनाव आयोग की अनुशंसा के बाद गृह विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। इस लिहाज से राज्य के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी एक तरह से निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माने जाएंगे। यह समय सीमा अब लोकसभा चुनाव के संपन्न होने तथा चुनाव परिणाम आने तक प्रभावशील होगा।
बताया जाता है कि लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धाराओं के तहत तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के बाद लोकसभा निर्वाचन 2019 के संचालन हेतु राज्य सरकार द्वाारा पदभिाहित समस्त पलिस अधिकारी, निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की तिथि से लेकर अब चुनाव परिणाम घोषित होते तक निर्वाचन आयोाग में प्रतिनियुक्ति पर माने जाएंगे। इस लिहाज से इन सभी पुलिस अफसरों का नियंत्रण सीधे-सीधे चुनाव आयोग के हाथ में चला गया है।