रायपुर। कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में शामिल तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया है।
बता दे कि गिरफ्तार किये गए तीनो नाबालिग कचना के बीएसयूपी ही रहने वाले हैं। तीनो नाबालिग भी शराब पीने के आदी थे और मृतक राहुल सरना भी शराब के आदि थे। बताया जा रहा है कि मृतक की मां झारखंड गई हुई थी। उसी दौरान वे घर में ही बैठकर शराब पिया करते थे। बताया जाता है कि मृतक ने अपनी कार बेची थी, जिससे उसके पास 37 हजार रुपये बचा था। जिसे मृतक ने आरोपी को पैसे गिनने दिया। जी पर आरोपी पैसे लेकर भागने का प्रयास किया तो दूसरे नाबालिग लड़के ने तवा उठाकर मृतक के सिर पर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद तीनों आरोपी घर के दरवाजा में बाहर से ताला लगाकर भाग निकले थे। पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना के दिन एक नाबालिग आरोपी को वहाँ पर घूमते देखा है। जिससे पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 37 हजार बरामद कर लिया है।