होली आते ही राजधानी रायपुर रंग-गुलाल- पिचकारी और नगाड़े से सजकर तैयार हो गई है। महज चंद दिन शेष रह गई है होली को। 20 मार्च को होलिका दहन के साथ ही होली की मस्ती शुरू हो जाएगी। 21 मार्च को रंग पर्व होली धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। शहर के बाजारों में अब होली की खुमारी धीरे-धीरे चढ़ने लगी है। रंग-गुलाल, पिचकारियों से थोक बाजार के साथ ही अब फुटकर दुकानें भी सजकर तैयार हो गई है। व्यापारियों की माने तो होली को लेकर बाजार अब जोर पकड़ने लगा है। फुटकर व्यापारियों द्वारा रंग-गुलाल और पिचकारियों की डिमांड पखवाड़े भर पहले से ही शुरू हो गई थी।
अब लोकल स्तर पर भी रंग-गुलाल की डिमांड बढ़ रही है। शहर के बाजारों में रंग-गुलाल और पिचकारियों के फुटकर दुकानें सज कर तैयार हो गई है। शहर के गोलबाजार, चिकनी मंदिर, मालवीय रोड, शास्त्री बाजार सहित अन्य प्रमुख बाजारों में होली की खुमारी देखा जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी होली में बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नए-नए वैराटियों में पिचकारियों की पूरी श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है। गोलबाजार में रंग-गुलाल और पिचकारियों के एक थोक व्यापारी ने बताया कि दिल्ली से इस बार पिचकारियों की नई वैराटियां आई है। इसमें पॉवर थ्रो पिचकारियां ज्यादा पसंद की जा रही है। इसके अलावा पारंपरिक पिचकारियों के अलावा कार्टून पात्र वाली पिचकारियां भी पसंद किए जा रहे हैं।