भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने पिछले वर्ष से सी-विजिल मोबाइल एप लांच किया गया है। एंड्राइड मोबाइल धारकों के साथ ही अब आई-फोन उपयोग करने वाले भी इस एप का इस्तेमाल कर सकेंगे। आई-फोन पर डाउनलोड करने के लिए यह एप एपल स्टोर पर उपलब्ध है। ज्ञातव्य है कि सी-विजिल एप का एंड्राइड वर्जन पहले से ही गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही यह एप काम करना शुरू कर देगा।
आई-फोन पर सी-विजिल एप्लीकेशन http://itunes.apple.com/in/app/cvigil/id1455719541?mt=8 लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं इसका एंड्राइड वर्जन http://eci.gov.in/cvigil लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।