Home समाचार भाजपा के वरिष्ठ नेता के. बी. शनप्पा ने की पार्टी छोड़ने की...

भाजपा के वरिष्ठ नेता के. बी. शनप्पा ने की पार्टी छोड़ने की घोषणा

49
0

कलबुर्गी ।कर्नाटक विधान परिषद के पूर्व सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता के. बी. शनप्पा ने आजपार्टी से इस्तीफा देने और जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।

शनप्पा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता स्थानीय नेताओं को नजरअंदाज कर बाहरी लाेगों को न सिर्फ पार्टी में शामिल कर रहे हैं बल्कि उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट भी दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक डॉ. उमेश जाधव को पार्टी में लाये जाने से पहले से ही स्थानीय नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है। पार्टी ने डॉ. जाधव के भाजपा में शामिल होते ही बिना स्थानीय नेताओं से विचार-विमर्श किये बगैर कलबुर्गी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता एम. मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ टिकट देने का फैसला भी कर लिया।

शनप्पा ने घोषणा की वह कांग्रेस में शामिल होने के बाद आम चुनाव में खड़गे का समर्थन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here