रायपुर। आइएएस भुवनेश यादव को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, बिना विभाग के मंत्रालय में बैठे सत्यानारायण राठौर को राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कमान सौंपी गई है। शुक्रवार को सरकार ने राज्य के चार आइएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल का आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार निरंजन दास को प्रबंध संचालक मेडिकल सर्विसेस कापार्रेशन की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए यादव को यह काम सौंपा है। इसी तरह दास के जिम्मे रहे खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को मंत्रालय में बिना विभाग के पदस्थ आइएएस सत्यनारायण शर्मा को सौंपा गया है।
इस फेरबदल के बाद निरंजन दास अब केवल प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम रह गए हैं। यादव को विशेष सचिव स्वास्थ्य अतिरिक्त प्रभार आयुक्त स्वास्थ्य सेवायें व प्रबंध संचालक मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
भीम सिंह संचालक कृषि व अतिरिक्त प्रभार अपर आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा, संचालक ग्रामीण आवास एवं गन्ना आयुक्ता को आयुक्त मनरेगा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक कृषि संचालक ग्रामीण आवास एवं गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार। मनरेगा आयुक्त की जिम्मेदारी अभी तक जीएडी सचिव रीता शांडिल्य देख रही थीं। इसी तरह राठौर उप सचिव मंत्रालय को नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पद पर पदस्थ किया गया है।