भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में वोटर हेल्पलाइन स्थापित किए जाने की स्वीकृति दी गई है। प्रत्येक डीसीसी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित एससीसी के अधीन तथा उसके अनुषांगी अंग के रूप में कार्य करेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन के लिए चिन्हांकित यूनिवर्सल नंबर 1950 राज्य में एससीसी के साथ जिले हेतु स्वीकृत किए गए कॉल सेंटर के लिए पोर्ट किया जाएगा। सभी डीसीसी, एससीसी के प्रत्यक्ष समन्वय एवं अनुश्रवण में अनुषांगी विकेन्द्रीकृत विस्तार सूचना केन्द्र साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन के रूप में कार्य करेंगे एवं समय-समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।