मुंबई। राकांपा (NCP) प्रमुख शरद पवार ने ऐलान किया है कि वे इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सोमवार को पवार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उनके परिवार के दो सदस्य चुनाव मैदान में उतर रहे हैं, इसलिए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। वे 14 बार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं।
बता दें कि मौजूदा समय में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती लोकसभा सीट से सांसद हैं, जबकि उनके भतीजे अजीत पवार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं। इस बीच पवार के बेटे पार्थ पवार के सक्रिय राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही थीं। कहा जा रहा है कि वे मवाल लोकसभा सीट से मैदान में उतर सकते हैं।