गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पिछले पांच साल में भारत ने पाकिस्तान पर 3 बार हवाई हमले किए हैं. राजनाथ सिंह के मुताबिक साल 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और फिर पिछले महीने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के अलावा एक और हमला हुआ है. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान पर हुए तीसरे हमले के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी.
गृह मंत्री ने ये बातें कर्नाटक के मंगलूरू में कही. उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच वर्षों में हम तीन बार अपनी सीमा के बाहर जाकर एयर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल किए हैं. दो की जानकारी दूंगा लेकिन तीसरी की नहीं दूंगा.’
इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों पर भी जमकर प्रहार किया. पीएम ने कहा, ‘एयर स्ट्राइक के बाद सबसे पहले पाकिस्तान ने ट्वीट करके कहा कि भारत की सेना ने हमारे घर में घुसकर मारा है.’
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय वीरों की बहादुरी से पाकिस्तान इस कदर घबरा गया था कि 5 बजे ही चिल्लाने लगा कि मोदी ने मारा मोदी ने मारा. लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसे सिरफिरे लोग हैं, जिन्होंने 8-9 बजते ही कहना शुरू कर दिया कि पता नहीं ये बालाकोट कहां है और वहां क्या क्या हुआ.