Home समाचार भारत की दो टूक कहा : अगली बार हमला हुआ तो सारे...

भारत की दो टूक कहा : अगली बार हमला हुआ तो सारे विकल्प खुले- सूत्र

57
0

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले  के बाद भारत-पाक  में जारी तनाव के बीच सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से अगर फिर से कोई हमला हुआ तो सारे विकल्प खुले हुए हैं।  सूत्रों ने कहा कि ‘बालाकोट पर किया गया हवाई हमला सीमा पार से हो रहे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की शक्ति और इरादा दशार्ने के लिए ही था।  दरअसल पुलवामा में सीआरपीएएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला कर 300 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था।  सूत्रों ने बताया कि आतंकी ढांचे को नेस्तनाबूद करने में पाकिस्तान के ठोस कदम उठाने पर भारत जोर देगा।

अमेरिका कर रहा मामले की जांच:

सूत्रों ने कहा, ‘हमें भरोसा है कि अमेरिका भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किए जाने की जांच कर रहा है।  सूत्रों ने बताया कि बालाकोट हमले के बाद से भारत आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान पर ज्यादा से ज्यादा दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान की ओर से एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करने के सबूत भारत ने अमेरिका से साझा किए हैं। तो वहीं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तान की अवाम ने भारतीय समझ कर अपने ही एफ -16 के पॉयलट को पीट-पीटकर मार डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here