Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : वन विभाग में बड़ा बदलाव, राकेश चतुर्वेदी को मिली कमान

छत्तीसगढ़ : वन विभाग में बड़ा बदलाव, राकेश चतुर्वेदी को मिली कमान

109
0

रायपुर। सरकार गठन के बाद राज्य सरकार ने दूसरा बड़ा निर्णय लेते हुए वन विभाग के मुखिया मुदित कुमार सिंह को हटाकर छत्तीसगढ़ मूल के आईएफएस अफसर राकेश चतुर्वेदी को वन विभाग की कमान सौंप दी। राकेश चतुर्वेदी 1985 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। मुदित कुमार सिंह को राज्य वन अनुसंधान संस्थान का निदेशक बनाया गया है। मुदित सिंह वन वल प्रमुख बने रहेंगे।

जारी स्थानांतरण आदेश में शिरीष चंद्र अग्रवाल को निदेशक राज्य वन अनुसंधान संस्थान से प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव बनाया गया है। कौशलेंद्र सिंह को पीसीसीएफ वन्य जीव से राज्य शासन में संबद्ध कर दिया गया है। कौशलेंद्र सिंह से नान घोटाले में पूछताछ भी हो रही है।

संजय शुक्ला को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीसीसीएफ कार्यालय से अनुश्रवण व मूल्यांकन में स्थापित किया गया है। पीसी पांडेय को मानव संसाधन विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संरक्षण के पद पर पदस्थापित किया गया है।

सुधीर कुमार अग्रवाल को प्रशासन राज समन्वय के पद पर, युनूस अली को अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के मानव संसाधन विकास सूचना प्रौद्योगिकी, तपेश झा को राज्य जैव विविधता बोर्ड से विकास योजना तथा संजय ओझा को जैव विविधता बोर्ड कार्यालय में स्थापित किया गया है। संजय शुक्ला, सुधीर अग्रवाल व संजय ओझा राज्य शासन से वापस आने के बाद बिना पद के थे।

कुछ को और करना होगा इंतजार

राज्य शासन से मूल विभाग में लौट कर आए कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को अभी और इंतजार करना होगा। कारण की इस सूची में भी इनका नाम नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here