Home छत्तीसगढ़ रायपुर में दो होटलों पर पुलिस का छापा, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़...

रायपुर में दो होटलों पर पुलिस का छापा, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ – 11 युवतियां और 4 पुरुष गिरफ्तार

21
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो होटलों पर बड़ी कार्रवाई की है। गंज थाना पुलिस ने नहरपुरा स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह क्षेत्र में स्थित गगन ग्रांड होटल में दबिश दी, जहां से देह व्यापार में संलिप्त 11 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार युवतियों में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की निवासी युवतियां शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों होटलों की महिला रिसेप्शनिस्ट को भी हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया है कि होटल प्रबंधन की मिलीभगत से यह अवैध गतिविधि संचालित की जा रही थी। इसी आधार पर होटल मालिकों को भी आरोपी बनाया गया है।

पुलिस ने गंज थाना में पीटा (PITA) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई को शहर में अनैतिक गतिविधियों पर लगाम कसने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में चल रहे ऐसे अन्य संदिग्ध होटलों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है और आने वाले दिनों में और भी कार्रवाई की जा सकती है।इसके पहले भी बीते फरवरी महीने में रायपुर के तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में होटलों के माध्यम से संचालित हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की कार्रवाई में विदेशी युवतियों को भी देह व्यापार में लाने की पुष्टि हुई थी

तब पुलिस ने बताया था कि 5-6 फरवरी 2025 की रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना के बाद पुलिस ने कार सवार युवती और आरोपी से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह उज्बेकिस्तान की निवासी है और जुगल कुमार के बुलाने पर मुंबई से रायपुर आई थी। आरोपी भावेश आचार्य (लोक अभियोजक डीआरआई) ने यह भी स्वीकार किया था कि उसने जुगल कुमार से संपर्क कर इस युवती को बुलाया और इसके बदले ₹27,000/- का भुगतान किया था।