रायपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक 29 मई से 31 मई तक रखी गई है, जिसमें CM साय और RSS नेता भी शामिल होंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह रचनात्मक अभिगम के साथ शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला गैर राजनैतिक छात्र संगठन है। गत सात दशकों से भी ज़्यादा समय से विभिन्न गतिविधि, कार्यक्रम व आंदोलन के माध्यम से देश में एक सुसंस्कारित छात्रशक्ति का निर्माण अभाविप लगातार करता आया है। देशभर में 58 लाख से भी ज्यादा सदस्य संख्या वाला विद्यार्थी परिषद आज 6000 से भी अधिक स्थानों पर सक्रिय है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल, डॉ अनुज शुक्ला महानगर अध्यक्ष, नितिन गौरीशंकर अग्रवाल स्वागत समिति अध्यक्ष, धवल शाह स्वागत समिति सचिव और प्रथम राव फुटाने महानगर मंत्री की जिम्मेदारी वर्तमान में संभाल रहे है। शालिनी वर्मा राष्ट्रीय महामंत्री के देखरेख और अथक प्रयासों से इसका आयोजन छग में हो रहा है।
हर साल नियमित रूप से राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक का आयोजन यह विद्यार्थी परिषद की परंपरा रही है। इस अखिल भारतीय बैठक के माध्यम से देश की वर्तमान स्थिति से लेकर शिक्षा व्यवस्था पर छात्र-छात्रा व प्राध्यापक के बीच चिंतन-मनन के माध्यम से उस दिशा में सकारात्मक पहल की कोशिश की जाती है। वास्तव में इस प्रकार का सामुहिक चिंतन देश व समाज तथा शिक्षा के विकास में छात्रों की रचनात्मक भूमिका सुनिश्चित करता हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इस वर्ष की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक का आयोजन करने का सौभाग्य प्रदेश की राजधानी रायपुर को सोलह वर्ष के लंबे समयांतराल के बाद प्राप्त हुआ है। दिनांक 24 से 31 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक एवं अन्य सहायक बैठक में देशभर के 650 छात्र-छात्रा, प्राध्यापक सहभागी होंगें।
आतिथ्य सत्कार यह हमारी परंपरा है, और विशेषकर प्रदेश की राजधानी में एक लंबे अंतराल के पश्चात अखिल भारतीय स्तर का आयोजन होना यह भी एक विशेषता है। इस आयोजन को सफल रूप से संपन्न कराने में अभाविप रायपुर के कार्यकर्ता उद्यमशील बनकर तैयारियों में लगे हैं।