Home देश पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की का बॉयकॉट, भारतीय बोले- न उनके...

पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की का बॉयकॉट, भारतीय बोले- न उनके सेब खाएंगे, न घूमने जाएंगे

9
0
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बीच तुर्की पाकिस्तान की तरफ खड़ा नजर आया. भारत में अब तुर्की से आए सामान का बॉयकॉट होने लगा है. लोग अपने ट्रैवल प्लान बदल रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव ने देश में एक नई बहस छेड़ दी है. खासकर जब बात देश की सुरक्षा और शहीदों की हो, तो जनता का गुस्सा उबाल मारने लगता है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू कर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसी दौरान जब लगभग पूरी दुनिया ने भारत के इस कदम का समर्थन किया, तब कुछ देश ऐसे भी थे जो पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आए. उन्हीं में से एक है तुर्की, जिसकी वजह से अब भारत में ‘बायकॉट तुर्की’ का नारा ज़ोर पकड़ रहा है.

तुर्की ने पाकिस्तान का साथ देकर भारत के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से अपना रुख साफ कर दिया. इसका असर भारत में तुरंत देखने को मिला. कई ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म जैसे कि Ixigo और EaseMyTrip ने तुर्की के लिए फ्लाइट और होटल बुकिंग पर रोक लगा दी. लेकिन बात यहीं नहीं रुकी. भारतीय व्यापारियों ने भी तुर्की से आने वाले सेबों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया. नतीजतन, तुर्की के सेब अब बाजार से लगभग गायब हो चुके हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी बॉयकॉट तुर्की (BoycottTurkey) हैशटैग चल रहा है. इसमें लोग खुलकर अपनी बात कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भारत ने तुर्की के मुश्किल वक्त में उसका साथ दिया था, लेकिन जब भारत के साथ खड़ा होने की जरूरत थी, तब तुर्की वहां नहीं था.