गरियाबंद – मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह की ओर से ऑपरेशन सिंदूर और सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए दिए गए आपत्तिजनक और अमर्यादित बयान पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने कड़ी निंदा करते हुए मंत्री विजय शाह को तत्काल बर्खास्त करने की मांग किया है।
श्री ध्रुव ने कहा कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में मंत्री विजय शाह द्वारा दिया गया बयान न केवल एक गंभीर अपराध है बल्कि भारतीय सेना की गरिमा, देश की एकता और सामाजिक सदभाव पर भी खुला हमला है यह बयान मंत्री विजय शाह की संर्कीण मानसिकता, और गैर जिम्मेदाराना रवैया के भी नमूना है जो उन्हे एक जनप्रतिनिधी विशेष कर मंत्री पद के लिए पूरी तरह आयोग्य सिद्ध करता है।
विधायक जनक ध्रुव ने मांग किया कि मंत्री विजय शाह को मंत्रीमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाय और उनके उपर कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाए साथ ही वे कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक माफी मांगे।