Home छत्तीसगढ़ साय कैबिनेट में अहम प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, साहित्यकारों-कलाकारों के पेंशन...

साय कैबिनेट में अहम प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, साहित्यकारों-कलाकारों के पेंशन में हुई वृद्धि

11
0

रायपुर – बुधवार को विष्णु देव साय कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. कल होने वाली बैठक को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बैठक में शामिल होने के लिए सभी कैबिनेट मंत्री कल रायपुर पहुंचेंगे. राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक अटल नगर के नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में आयोजित है. कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे. कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी भी मिल सकती है.

कल महानदी भवन में कैबिनेट की अहम बैठक

 कल होने वाले बैठक में जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इससे पूर्व हुई बैठक में सरकार ने दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में परिवहन और यातायात सुविधाओं को बढ़ाने पर चर्चा की थी. लंबे वक्त से ग्रामीण इलाकों खासकर जिला मुख्यालय से दूर बसे गांवों में सुविधाओं को और बढ़ाने और सुगम करने पर चर्चा की गई थी.

30 अप्रैल को लिए गए थे बड़े फैसले

कैबिनेट की बैठक इससे पहले 30 अप्रैल को हुई थी. पिछली बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ये फैसला लिया था कि आंदोलन करने वाले सहायक शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा. विष्णु देव साय सरकार के इस फैसले से बीएड डिग्री वाले सहायक शिक्षक काफी खुश हुए. सहायक शिक्षकों ने रायपुर में आभार यात्रा निकालकर सीएम विष्णु देव साय और शिक्षा मंत्री को धन्यवाद भी दिया. सहायक शिक्षक अपने समायोजन को लेकर लंबे वक्त से आंदोलनरत थे.