Home देश जो भी भारत की तरफ उंगली उठाकर देखेगा, उसके जनाजे में कोई...

जो भी भारत की तरफ उंगली उठाकर देखेगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा… CM योगी

12
0

लखनऊ – ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद और उसे पालने वाले पाकिस्‍तान पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ खूब गरजे हैं.

उन्‍होंने कहा है कि ये पाकिस्तान और उसके आका किस प्रकार की शरारत में उतर आए थे, दुनिया ने देखा है. पाकिस्तान की बेशर्मी भरा वो चेहरा, जिसमें उन आतंकवादियों के जनाजे में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के नेता और उनके सैन्य अधिकारी शामिल हुए. ये चीजें दिखाती हैं कि पाकिस्तान एक विफल राष्ट्र है.

पाकिस्तान ने आज तक दुनिया के सामने केवल आतंकवाद के बीच बोये हैं और अपनी विफलता की कहानी दुनिया को बताई है.

एक दिन पाकिस्तान को भी आतंकवाद निगल लेगा. जिस तरह का दुस्साहस पाकिस्‍तान कर रहा है, उसका जवाब है ऑपरेशन सिंदूर. आने वाले समय में जो भी भारत की तरफ ऊंगली उठाकर देखेगा, भारत की बहन बेटियों के सम्मान के विरुद्ध, उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा.