Home छत्तीसगढ़ अचानक अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप – दो महिलाओं की मौत, 6 की...

अचानक अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप – दो महिलाओं की मौत, 6 की हालत गंभीर

17
0

धमतरी – जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, महिलाओं से भरी एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना मगरलोड पुलिस थाना क्षेत्र के पठार गांव की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक संतुलन बिगडऩे के कारण सड़क किनारे पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि वाहन में सवार कई महिलाएं उछलकर दूर जा गिरीं। बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं धमतरी के सींगपुर गांव से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोरगांव गई थीं। कार्यक्रम के बाद जब वे पिकअप वाहन से वापस लौट रही थीं, तभी यह हादसा हो गया।

बता दें कि इस हादसे के बाद घायलों को तुरंत मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।