छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक वारदात को अंजाम दिया है। यहां नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया है। छह महीने पहले ही भाई की हत्या की थी
बीजापुर – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता के शव को को कब्जे में लेकर पसटमार्टम के लिए भेज दिया है
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला उसूर थानाक्षेत्र की है। यहां नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की हत्या कर दी। नक्सलियों ने धारदार हथियार से वारकर नागा भंडारी की हत्या कर दी। नक्सली पहले भी नागा भंडारी के भाई की हत्या कर चुके हैं। वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता के शव को को कब्जे में लेकर पसटमार्टम के लिए भेज दिया है।