Home देश 2 बाइक, 4 लोग और 1 तेज रफ्तार ट्रक… मैनपुरी में कांप...

2 बाइक, 4 लोग और 1 तेज रफ्तार ट्रक… मैनपुरी में कांप उठे थे लोग, जानें कैसे हुई मौत

10
0

मैनपुरी – उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बेबर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक महिला और एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उपाधीक्षक भोगांव सत्यप्रकाश ने बताया कि शनिवार रात बेबर-इटावा मार्ग पर जलालपुर मोड़ पर 2 बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद दोनों बाइकों पर सवार 4 लोग सड़क पर गिर गए।

ट्रक ने सड़क पर पड़े लोगों को रौंदा, 2 की मौत, 2 घायल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान कुसमरा कस्बा की तरफ से आ रहे तेज गति के ट्रक ने सड़क पर पड़े चारों लोगों को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आए विपिन निवासी ग्राम शेरपुर चुहुपुर और हरिओम शाक्य निवासी ग्राम इलाबांस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि रोहितास और संध्या गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाइक भिड़ंत के बाद ट्रक ने घायलों को कुचला, ड्राइवर फरार
मृतकों के परिजनों के अनुसार विपिन और रोहितास राजमिस्त्री का कार्य करते थे और रात को किशनी कस्बा में कार्य करके बाइक से गांव लौट रहे थे। बेबर की तरफ से हरिओम शाक्य अपनी भाभी संध्या के साथ बाइक से अपने गांव इलाबांस आ रहे थे। जलालपुर मोड़ पर दोनों बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर घटना के बाद भाग गया जिसे पकड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।