Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बदलेगा मौसम, तेज आंधी-बारिश और ओले गिरने...

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बदलेगा मौसम, तेज आंधी-बारिश और ओले गिरने की संभावना

30
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल हुआ है। शनिवार सुबह तेज धूप के बाद दोपहर में आसमान में घने बादल छा गए थे। इसके बाद राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। इस दौरान कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ ओले गिरे। आज रविवार को सुबह से ही मौसम ठंडक बनी हुई है। आज भी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को प्रदेश में सुबह से मौसम ठंडक बनी हुई है। आज दोपहर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। घने बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चल सकती है। साथ ही गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य के बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, बलौदा बाजार, महासमुंद और बलरामपुर के कुछ जगहों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है।