Home देश पाकिस्तान के सपोर्ट में चीन ने अलापा शांति का राग, चीनी राजदूत...

पाकिस्तान के सपोर्ट में चीन ने अलापा शांति का राग, चीनी राजदूत ने इस्लामाबाद में जरदारी से की मुलाकात

18
0

India Pakistan War – चीन ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने की अपील की है. चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वह दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर करीबी नजर रख रहा है और स्थिति को लेकर गहरी चिंता है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन चाहता है कि भारत और पाकिस्तान क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखें. उन्होंने दोनों पक्षों से राजनीतिक समाधान की ओर लौटने और ऐसे किसी भी कदम से बचने को कहा जिससे तनाव और बढ़ सकता है. चीन ने बातचीत और शांतिपूर्ण समाधान को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है.

चीन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के साथ स्थिरता दोनों देशों के बुनियादी हितों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र की भलाई के लिए जरूरी है. चीन का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी यही अपेक्षा करता है और वह इस दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा. यह बयान उस समय आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने किया एस. जयशंकर  को फोन

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात करने के बाद कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा से ही संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा. जयशंकर और रुबियो के बीच फोन पर बातचीत ऐसे समय में हुई जब भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने एक-दूसरे के ठिकानों को निशाना बनाया है. दोनों देशों के मध्य पहले से ही जारी गंभीर टकराव और बढ़ गया है. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से बातचीत हुई. भारत का दृष्टिकोण हमेशा से ही संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा.”