Home छत्तीसगढ़ जामुल में मामूली बात पर एक शख्स की हत्या,मचा हड़कंप

जामुल में मामूली बात पर एक शख्स की हत्या,मचा हड़कंप

21
0

भिलाई नगर – जामुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान शिव कुमार पटेल (30 साल) के रूप में हुई है। वह खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के रीवा गहन गांव का रहने वाला था। 3 अप्रैल को अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी में आया था।

शिव कुमार शराब पीने का आदी थी। गुरुवार की रात उसने शादी के दौरान काफी अधिक मात्रा में शराब पी ली थी। इसके बाद नंदिनी रोड में खेरदा स्थित हेमंत फैशन बाजार के सामने नशे में ही सड़क किनारे गिर गया और वहीं पड़ा रहा। इसी दौरान रात करीब 12 बजे कोई अज्ञात वाहन आया और उसको कुचलता हुआ निकल गया।

वाहन का पहिया शिव कुमार के चेहरे निकल गया, जिससे वो पूरी तरह कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसी दौरान वहां से गुजरे किसी राहगीर ने उसकी लाश देखी तो जामुल थाने को फोन पर सूचना दी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। परिजनों को सूचना दी गई।