नई दिल्ली – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों की इच्छा जरूर पूरी होगी। दिल्ली में आयोजित संस्कृति जागरण महोत्सव में उन्होंने कहा कि आप हमारे प्रधानमंत्री को अच्छी तरह जानते हैं, उनकी कार्यशैली और दृढ़ संकल्प से परिचित हैं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो आप चाहते हैं, वह निश्चित रूप से होगा।
आतंकी हमलों का मिलेगा करारा जवाब
रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा और आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “रक्षा मंत्री के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर देश की सीमाओं को सुरक्षित रखूं और जो कोई भी हमारे देश पर हमला करने की हिम्मत करेगा, उसे करारा जवाब दूं।”
पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त रुख
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी-वाघा सीमा चौकी बंद करना, पाकिस्तानी राजनयिकों को निष्कासित करना और भारतीय हवाई क्षेत्र को पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद करना शामिल है। पीएम मोदी ने सेनाओं को जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट दी है, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकेत दिया है कि आतंकियों और उनके समर्थकों को जल्द ही करारा जवाब मिलेगा।