अनुशासन का पालन करे तभी जीवन सार्थक होगा- राधेश्याम साण्डे,प्रधानपाठक के सम्मान समारोह में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचे
गरियाबंद – अपने शिक्षकीय जीवनकाल में अनुशासन के नाम से जाने पहचाने जाने वाला शासकीय प्राथमिक शाला टीमनपुर के प्रधानपाठक राधेश्याम साण्डे के सेवानिवृत्त होने पर उन्हे ग्रामीणों शिक्षक साथियों एवं छात्र-छात्राओं और गांव वालो द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर बिदाई दिया गया और तो और शिक्षक को उनके घर 30 कि.मी. दूर सासम्मान छोड़ने ग्रामीण पहुंचे।
प्रधानपाठक के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए राधेश्याम साण्डे ने कहा एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता क्योंकि शिक्षक का सेवाकाल निरन्तर जारी रहता है अनुशासन का पालन करे तभी जीवन सार्थक होगा।
इस दौरान प्रधानपाठक को ग्रामीणों, छात्रछात्राओं एवं शिक्षक साथियों द्वारा श्रीफल, साल, एवं स्मृति चिन्ह भेट किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति जयसिह नेताम,रमेशकुमार नेताम, बंशीलाल मंकाम,नरेश कुमार नेताम,केशव नेताम, पुरूषोतम,चंद्रेश नेताम महेश सोरी,श्रीमति हटियारीन बाई, गीता बाई, हेमबाई,दुर्गेश्वरी, राधाबाई, लछन्तीन बाई, सुहद्रा बाई, लीलाधर नेताम, पिलाराम नेताम, शिक्षक संकुल प्राचार्य श्री टी के देव ,संकुल समन्वयक श्रवण कुमार ठाकुर, श्री जी एन साहू के के साहू,,बी एल यादव ,बी एल साहू, हरीनाथ नेताम ,टी डी पटेल, ,रखीराम बघेल पुरूषोतम सोनवानी ,संकुल केन्द्र मरदाकला के सभी शिक्षक शिक्षिका के साथ मे गिरहोला प्राथमिक मा०शा० देहारगुड़ा मा० शा०से टीकम सिंह ठाकुर एजाज मेमन चित्रसेन पटेल हन्नुराम फरस सुरेश कुमार मारकण्डे , लोकेश्वर काशी, होमेश्वर यदु , जबल नेगी , के साथ ग्राम के दशरथ ओंटी, खामसिंह धुर्वा,थानुराम नागेश,यमराज ओंटी, रामसींग ठाकुर गीताराम मरकाम, और गांव के महिला पुरूष के साथ टीमंनपुर के महिला पुरूष भी उपस्थित थे