पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने चेन्नई से कोलंबो जा रहे श्रीलंकाई एयरलाइंस के विमान में छह संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी. खुफिया एजेंसियों की ओर से कहा गया कि आतंकी चेन्नई से कोलंबो के रास्ते भागने की फिराक में हैं. इस सूचना के बाद श्रीलंकाई अधिकारियों ने विमान की कड़ी सुरक्षा जांच की.
नई दिल्ली/कोलम्बो – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत के बीच खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि हमले से जुड़े कुछ संदिग्ध आतंकी चेन्नई से कोलंबो भागने की कोशिश कर सकते हैं.
इसी सूचना के आधार पर चेन्नई से श्रीलंकाई एयरलाइंस की फ्लाइट UL122 को शनिवार को कोलंबो के बंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BIA) पर विशेष सुरक्षा जांच के लिए रोका गया.