Home देश शिक्षक ने मामा की बेटी से रचाई शादी, ससुराल पहुंची पत्नी ने...

शिक्षक ने मामा की बेटी से रचाई शादी, ससुराल पहुंची पत्नी ने किया हंगामा, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट

42
0

इटावा – उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गुरुवार दोपहर एक वैवाहिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। ताखा ब्लॉक में तैनात एक शिक्षक अंकुर यादव ने चुपचाप अपने मामा की बेटी से दूसरी शादी कर ली। जब उसकी पहली पत्नी को इसकी भनक लगी, तो वह अपने मायके वालों के साथ ससुराल पहुंच गई, जहां दोनों परिवारों में जमकर लाठी-डंडे और घूंसे चले। इस संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना भरथना कोतवाली क्षेत्र के नगरिया यादवान गांव की है। जानकारी के अनुसार, अंकुर यादव पहले से शादीशुदा था और उसकी पत्नी भी एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। जब पत्नी को पति की दूसरी शादी की खबर मिली, तो उसने अपने परिवार के साथ ससुराल पहुंचकर इसका विरोध किया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में खुली मारपीट शुरू हो गई।

पीड़िता के भाई मुकुल यादव ने बताया कि जब वह अपनी मां और पत्नी के साथ बात करने पहुंचे, तो अंकुर के परिवार ने उनकी बहन की पिटाई कर दी। मुकुल ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के एक महीने बाद से ही बहन और अंकुर के बीच विवाद शुरू हो गया था। अंकुर बार-बार मकान निर्माण के लिए पैसों की मांग करता था और अब गुपचुप दूसरी शादी कर बैठा।

इस बीच, भरथना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भरथना सीएचसी और फिर जिला अस्पताल इटावा में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि पारिवारिक विवाद कैसे गंभीर रूप ले सकते हैं और सामाजिक स्तर पर किस तरह की स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं।