Home देश भारत का खौफ – पाकिस्तानी फौज ने हाफिज सईद को इस जगह...

भारत का खौफ – पाकिस्तानी फौज ने हाफिज सईद को इस जगह पर छिपाया, घर के बाहर 4 लेयर की सिक्योरिटी

26
0
पहलगाम आतंकी हमले के बाद फैले तनाव के बीच पाकिस्तान को भारत का खौफ सता रहा है। पाकिस्तानी फौज ने हाफिज सईद को किस जगह पर छिपाया है उसका खुलासा हो गया है।

इस्लामाबाद – भारत से जारी तनाव के बीत पाकिस्तान की सरकार, सेना और उसके पाले गए आतंकियों में भी खौफ का माहौल है। अब इस बात का खुलासा हो गया है कि पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा के चीफ आतंकी हाफिज सईद को कहां छिपाकर रखा है। पाकिस्तान आर्मी ने भारत के हमले के डर से हाफिज को लाहौर में सिविलियन इलाके में छिपाकर रखा है। उसे लाहौर के मोहल्ला जोहर में छिपाया गया है जहां पाकिस्तान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के पूर्व कमांडो उसकी 24 घंटे सुरक्षा में तैनात है।

हाफिज को लाहौर में सुरक्षित पनाह दी गई

आतंकी हाफिज सईद कहने को अभी जेल की सजा काट रहा है। जेल के नाम पर उसे लाहौर में ऐसे घर में सुरक्षित पनाह दी गई है जिसके चारों तरफ मस्जिद, मदरसे और आम लोगों के घर हैं। हाफिज के मकान के एक किलोमीटर के दायरे में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। उधर पाकिस्तान ने आतंकी सरगना हाफिज सईद की सिक्योरिटी बढ़ा दी है । पाकिस्तान ने हाफिज सईद के घर के बाहर फोर लेयर सिक्योरिटी तैयार की है ताकि उसे भारत के प्रहार से बचाया जा सके। हाफिज सईद के घर के बाहर पाकिस्तान आर्मी के जवानों की तैनाती कर दी गई है। लश्कर चीफ के ठिकाने के चार किलोमीटर एरिया में CCTV लगाया गया है और पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

हाफिज सईद का मकान नंबर भी पता लगा

जानकारी के मुताबिक, लाहौर के जोहर टाउन इलाके में हाफिज सईद का ठिकाना है। वह जोहर टाउन के हाउस नंबर 116 E में रहता है।  यहां ड्रोन से नजर रखी जा रही है। पाकिस्तानी सैनिकों को हाफिज के ठिकाने के चारों ओर तैनात किया गया है। जब भी कोई उसके घर आता है तो पहले उसे बैरिकेड के पास रुकना होता है जहां उसकी प्राइवेट सिक्योरिटी तैनात है। वहां उसकी चेकिंग होती है फिर आगे घर के बाहर सिक्योरिटी पर्सनल तैनात हैं जहां उसकी चेकिंग होती है और उसके बाद वो हाफिज से मिल पाता है। पाकिस्तान में आंतकी सरगना हाफिज सईद का क्या कद है, पाकिस्तान की सरकार उसे कितनी सिक्योरिटी दे कर रखती है, इसका अंदाजा आप इन्हीं बातों को जानकर लगा सकते हैं।

सिक्योरिटी में पाक आर्मी के जवान तैनात

हाफिज सईद की गाड़ी के आगे बड़ी की संख्या में हथियारबंद जवान तैनात रहते हैं। ठीक उसी तरह से जैसे किसी VVIP के काफिले में तैनात रहते हैं। लश्कर चीफ की सिक्योरिटी में भी पाक आर्मी के जवान तैनात हैं। हाफिज की सिक्योरिटी में कई थ्री स्टार वाले अफसर भी तैनात हैं, वॉकी टॉकी से लैस हैं ताकि आगे के रुट के बारे में भी जानकारी दी जा सके।

जेल के बजाए सेफ हाउस में रखा गया​

हाफिज सईद को 7 टेरर फंडिंग केस में 46 साल की सजा मिली है। उसे जेल के बजाए सेफ हाउस में रखा गया है। हाफिज सईद के घर को टेंपररी जेल बना दिया गया है। इतना ही नहीं हाफिज के घर के अंदर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। दो साल में हाफिज को कई बार सार्वजनिक मंचों पर भारत के खिलाफ जहर उगलते देखा गया है। इस साल आखिरी बार हाफिज 4 अप्रैल को नजर आया था। हाफिज PoK के टेरर कैंप्स में भी नजर आता है। हाफिज कई कई बार बहावलपुर, रावलकोट में टेरर लॉन्चिंग पैड्स में भी नजर आया है।