Home छत्तीसगढ़ संतो की संगति से मिलते है भगवान – पंडित युवराज पाण्डेय

संतो की संगति से मिलते है भगवान – पंडित युवराज पाण्डेय

39
0

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित युवराज से लिया आशीर्वाद

रायपुर – हमें अपने हृदय के द्वार को खोलना है जहां प्रभु विराजमान है और सहजता सरलता से दर्शन प्राप्त होते है हमारे अंदर आनंद का सागर है उसमें गोता लगाना है और यह मात्र संत्संग के प्रभाव से संभव है। संतो की संगति करने से भगवान कृपा की प्राप्ति होती है यह बात रायपुर के नजदीक अमलेश्वर में चल रहे श्रीराम कथा में प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पंडित युवराज पाण्डेय ने कही। उन्होने श्रीराम चरित मानस का बखान करते हुए संत वाल्मिकी और तुलसीदास की महिमा का बखान किया इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ और माता सती की कथा के बारे में भक्तो को कथा का रसपान कराया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कथा में पहुंचकर आशीर्वाद लिया

इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कथा में पहुंचकर पंडित युवराज पाण्डेय से आशीर्वाद लिया और श्री बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ संतो की भूमि है यहां बड़े -बड़े साधु और संत पैदा हुए और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, सुनील सन्नी अग्रवाल, राकेश ठाकुर व हजारो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।