Home मध्यप्रदेश पार्टी से निष्कासित किए गए दिग्गज बीजेपी नेता, महिला ने लगाए थे...

पार्टी से निष्कासित किए गए दिग्गज बीजेपी नेता, महिला ने लगाए थे छेड़खानी के आरोप

30
0

भोपाल – सतना के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सतीश शर्मा की बीजेपी ने प्राथमिक सदस्यता खत्म कर दी है। पार्टी ने निष्कासन पत्र में लिखा है कि आपके कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। बता दें कि सतना में एक महिला ने सतीश शर्मा पर छेड़खानी, मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

सतीश शर्मा पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर पार्टी की छवि खराब हो रही थी, जिसको देखते हुए हाईकमान ने तत्काल सख्त कदम उठाया। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा में इस तरह के आचरण के लिए कोई स्थान नहीं है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने सतीश शर्मा के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंचा। जांच के बाद हाईकमान ने निष्कासन का निर्णय लिया।

इस मामले में कोलगांव थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया गया था कि भाजपा नेता सतीश शर्मा ने चाय पीने के बहाने उसके घर में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। महिला का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई।

इतना ही नहीं महिला का दावा है कि यह सिलसिला पिछले चार वर्षों से चल रहा है। आरोपों के मुताबिक बीजेपी नेता महिला को धमकाते हुए कहता है- मेरी सरकार है, सत्ता है, मेरे लोग हैं, मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता है। शर्मा ने महिला को धमकाया कि तुम जैसी महिलाओं की लाशें जंगलों में मिलती हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने कई बार उसके घर जाकर उसे व उसके परिवार को धमकी दी है।