रायपुर – पहलगाम हत्याकांड के आरोपियों का पुतला दहन किया गया, मृतकों को दी श्रद्धांजलि – रायपुर जिला हुसैनी सेना द्वारा पहलगाम में हुए 26 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध स्वरूप आज राजीव गांधी चौक पर रायपुर मुस्लिम समाज की युवा शाखा RHS हुसैनी सेना के द्वारा आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया व पहलगाम कांड में शहीद हुए मृतको को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
जिला अध्यक्ष मोहम्मद आमिर, शहर अध्यक्ष मोहम्मद सुफी ओवैस, शहर कार्य अध्यक्ष अशफाक खान और रायपुर उत्तर विधानसभा अध्यक्ष इसरार खान ने बताया कि देश को झकझोर देने वाली पहलगाम हत्याकांड जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है । यह अति निंदनीय घटना है इसके विरोध स्वरूप आज आतंकवाद का पुतला जलाया गया व मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए राजीव गांधी चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और भारत सरकार से मांग की गई है कि ऐसे आतंकी जो देश के लिए नासूर है इन्हें खोज- के निकाल कर इन्हें श्रीनगर के लाल चौक पर गोली मार दी जाए यह मांग मुस्लिम समाज करता है।
हुसैनी सेना के एहतेशाम हुसैन, शेख अकरम ने बताया कि इस घटना से पूरा देश और प्रदेश सदमे में है और हमारे छत्तीसगढ़ रायपुर के एक प्रतिष्ठित नागरिक की भी निर्मम हत्या कर दी गई जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती । हम भारत सरकार से मांग करते हैं ऐसे आतंकियों को जिससे देश – प्रदेश का सदभाव खतरे में पड़ जाए ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ।साभार